16 साल में सबसे अविश्वसनीय आखिरी ओवर, रिकूं सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के तो आया ये रिएक्शन

Updated: Sun, Apr 09 2023 20:54 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक रोमांचक जीत दिला दी। रिंकू इस हारे हुए मैच को जीता देंगे इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उनके द्वारा आखिरी में ऐसा करने पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा था। यह आईपीएल इतिहास के 16 साल में सबसे अविश्वसनीय आखिरी ओवर था जहां किसी खिलाड़ी ने लगातार 5 छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई हो। 

आपको बता दे कि आखिरी ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 29 रन चाहिए थे और गेंदबाजी करने यश दयाल आये थे। रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। रिंकु ने इस मैच में 21 गेंद में एक चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उनके द्वारा खेली गयी इस पारी को लेकर फैंस ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है: 

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विजय शंकर ने बनाये। उन्होंने नाबाद 63*(24) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 31 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 20 ओवर में 7 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 83 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान नितीश ने 29 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। अय्यर ने उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 100(55) रन की बेहतरीन साझेदारी की। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान राशिद ने लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने लिया।  

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आपको बता दे कि गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या अस्वस्थ थे। इसलिए उनकी जगह राशिद ने कप्तानी की थी। आपको बता दे कि राशिद ने 16वें ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर क्रमशः आंद्रे रसेल (1), सुनील नरेन (0) और शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें