2019 वर्ल्ड कप में युवराज समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में नहीं होगा

Updated: Sat, Apr 28 2018 16:07 IST
2019 वर्ल्ड कप में युवराज समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का चयन नहीं होगा भारतीय टीम में ()

28 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है जहां से कई युवा खिलाड़ी अपना चयन भारतीय क्रिकेट में कराने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2018 में भी कई ऐसे युवा खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं का दिल जीतने में सफल रहे हैं तो वहीं कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का खराब फॉर्म उनके लिए टीम में अपना चुनाव करना मुश्किल बनता जा रहा है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

अभी 2019 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय चयनकर्ता आईपीएल 2018 में भारतीय युवा खिलाड़ी और कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के पऱफॉर्मेंस पर अपनी नजर रखे हुए हैं। अभी जब आईपीएल का आधा सफर खत्म हो गया है तो कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार परफॉर्मेंस नहीं कर पाए हैं जिससे उनका वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल होने का सपना धरा का धरा रह सकता है। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।►

 

युवराज सिंह

इस क्रम में सबसे पहला नाम दिग्गज युवराज सिंह का है। युवराज सिंह आईपीएल 2018 में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं। आईपीएल 2018 में 4 मैच में बल्लेबाजी करते हुए युवी केवल 50 रन ही बना पाए हैं।

इस खराब परफॉर्मेेस के कारण ही युवराज सिंह को पिछले मैच से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। युवी ने पहले ही ये बयान दे दिया है कि 2019 तक वो क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन जिस तरह का परफॉर्मेंस युवी लगातार कर रहे हैं उससे उनका चयन 2019 वर्ल्ड कप की टीम में मुश्किल है।

 

अश्विन

अश्विन का वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल होना मुश्किल है। भले ही आईपीएल 2018 में अश्विन लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर रहे हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में यह बदलाव वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल होने की गारंटी नहीं है। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

 

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा भी अब 2019 की वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगें। रवींद्र जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में बने रहते थे। लेकिन हालिया परफॉर्मेंस ने उनसे यह उपाधि छिन ली है।

जडेजा के विकल्प के तौर पर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया के नए भविष्य बन चुके हैं।

 

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और युवा मयंक मार्कंडेय ने कमाल की प्रतिभा दिखाकर चयनकर्ताओं को मोहित कर लिया है। आईपीएल 2018 में मयंक मार्कंडेय ने खासकर अपनी गेंदबाजी से सभी को चकित किया।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

ऐसे में अब अक्षर पटेल की जगह टीम इंडिया में बनना काफी मुश्किल है। कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और युवा मयंक मार्कंडेय के रहने से चयनकर्ताओं के पास स्पिन गेंदबाजी का भंडार हो चला है। ऐसे अक्षर पटेल की 2019 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना ना के बराबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें