IND A vs AUS A 2nd Unofficial ODI: Tilak Varma की 94 रन की गई पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी

Updated: Fri, Oct 03 2025 23:57 IST
Image Source: X

India A vs Australia A, 2nd Unofficial ODI Highlights: ग्रीन पार्क, कानपुर में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल वनडे मुकाबले में तिलक वर्मा और रियान पराग ने अर्धशतकीय पारीयों ने भारत ए को लड़ने करने लायक लक्ष्य तक पहुंचाया। लेकिन बारिश के बाद संशोधित लक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया ए ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबर कर दी। जैक एडवर्ड्स ने भारत ए के सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शुक्रवार(3 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 

भारत A की शुरुआत बेहद खराब रही। प्रभसिमरन सिंह एक रन पर आउट हुए, वहीं अभिषेक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान श्रेयस अयर भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक ने नंबर तीन पर 94 रन की शानदार पारी खेली और रियान पराग(58) के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी निभाई। अंत में हर्षित राणा (21) और रवी विश्नोई (26) ने छोटी लेकिन अहम पारीयां खेलकर भारत ए को 246 रन तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए जैक एडवर्ड्स ने 4 विकेट लिए, जबकि विल सदरलैंड और तनवीर सांगा ने 2-2 विकेट चटकाए।

बारिश के कारण संशोधित लक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया ए को 25 ओवर में 160 रन का पीछा करना था। टीम ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखाया। मैकेंजी हार्वे और जेक फ्रेज-मैकगर्क ने पहले सात ओवरों में 57 रन जोड़ दिए। मैकगर्क ने केवल 20 गेंदों में 36 रन बनाए और सात चौके व एक छक्का लगाया।

तीसरे नंबर पर आए कूपर कोनोली ने 31 गेंदों में अर्धशतक बनाया और हार्वे(70 रन 49 गेंद) के साथ मिलकर 103 रन की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया ए को 50 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत दिलाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ए ने सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली, जबकि तिलक वर्मा और रियान पराग की कड़ी मेहनत के बावजूद भारत ए की टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें