Tilak Varma ने 34 गेंदों में 25 रन की धीमी पारी से भी बनाया महारिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा बहुत पीछे

Updated: Mon, Dec 15 2025 06:55 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

India vs South Africa 3rd T20I: भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रविवार (14 दिसंबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 75.53 की स्ट्राईक रेट से 34 गेंदों में तीन चौकों की बदौलत नाबाद 25 रन की धीमी पारी खेली।

तिलक ने इस धीमी पारी के दौरान भी खास रिकॉर्ड बना दिया, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए।

बतौर भारतीय सबसे तेज 4000 टी-20 रन बनाने के मामले में तिलक तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने 125 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 129 पारियां खेली थी।

बतौर भारतीय सबसे कम पारियों मे 4000 टी-20 रन

116 - ऋतुराज गायकवाड़

117- केएल राहुल

125-तिलक वर्मा*

129- शुभमन गिल

138-विराट कोहली

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान एडेन मार्करम ने 46 गेंदों में 61 रन बनाए, लेकिन कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।

भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट,हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल की। तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 35 रन और शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें