VIDEO: 'टिम भाऊ आला रे', मुंबई पहुंचे टिम डेविड का मराठी अंदाज़ में हुआ स्वागत
IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज़ 31 मार्च से होने वाला है और दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए अपनी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं।इसी कड़ी में टिम डेविड (Tim David) भी अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़ गए हैं। टिम डेविड शनिवार ( 25 मार्च) को मुंबई पहुंचे जहां होटल पहुंचते ही उनका धमाकेदार स्वागत हुआ।
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर टिम डेविड का एक वी़डियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि उनका मराठी स्टाइल में ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स उन्हें पगड़ी बांधते हुए भी दिख रहा है जबकि टिम डेविड भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में डेविड मराठी में कहते हैं कि टिम भाऊ आला रे।
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन में मुंबई की टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर रही थी और इसके पीछे का एक कारण ये भी था कि मुंबई ने टिम डेविड को आधे से ज्यादा मुकाबलों में बेंच पर बिठाया हुआ था और जब आखिर के कुछ मैचों में उन्हें मौका दिया गया तो उन्होंने दुनिया को दिखाया कि मुंबई की टीम ने उन्हें बेंच पर बिठाकर कितनी बड़ी गलती की।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक टिम डेविड दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलते हैं और वो अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा भी चुके हैं। ऐसे में आगामी सीजन में वो मुंबई के लिए एक ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं और क्योंकि कीरोन पोलार्ड इस बार नहीं होंगे तो मुंबई के लिए मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी टिम डेविड के कंधों पर ही होगी। पिछले सीजन में डेविड ने 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 216.28 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे। ऐसे में इस बार भी वो विरोधी टीमों के लिए सिरदर्द ही साबित होने वाले हैं।