टॉम लैथम ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ा ब्रैंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड, 24 गेंदों में चौको-छक्कों से बनाए 106 रन

Updated: Fri, Nov 25 2022 15:24 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (25 जून) को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे टॉम लैथम (Tom Latham), जिन्होंने अपने वनडे का सातवां शतक जड़ते हुए 104 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में लैथम ने 19 चौके (76 ) और 5 छक्के (30 रन) जड़े। यानी उन्होंने 106 रन सिर्फ 24 गेंदों में चौकों-छक्कों से ही बनाए।  

तोड़ा ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड 

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में टॉम लैथम पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस रोल में उनके चार शतक है। लैथम ने पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (3 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे में सफल रन चेज में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए लैथम ने सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने सिकंदर रजा को पीछे छोड़ा है। रजा ने इस साल ही बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 135 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतकों के निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट केनुकसान पर 306 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करन उतरी न्यूजीलैंड ने 3 विकेट 88 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद लैथम ने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 94 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 221 रनों की विजयी साझेदारी की। लैथम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें