IPL: ये हैं सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज़, किंग कोहली का नाम है मिसिंग

Updated: Sun, Mar 20 2022 16:43 IST
Cricket Image for IPL: ये हैं सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज़, किंग को (Image Source: Google)

आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, इस साल टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि दस टीम हिस्सा लेती नज़र आएंगी। आईपीएल के दौरान कई बार बड़े-बड़े टारगेट का पीछा करते हुए बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम के लिए सफल रन चेज किए है। यहीं वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप तीन बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

3. सुरेश रैना (Suresh Raina)

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना अपनी टीम की सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद हैं। आईपीएल में रैना ने अपनी टीम की सफल रन चेज के दौरान 63 पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1,825 रन निकले हैं। इन 63 पारियों के दौरान रैना 19 बार नॉट आउट रहे और 12 बार फिफ्टी भी लगा चुके हैं, वहीं उन्होंने लगभग 42 की औसत से रन भी बनाए हैं। मिस्टर आईपीएल ने अपनी टीम के लिए सबसे सफल रन चेज केकेआर के खिलाफ किया था, उस मैच के दौरान रैना के बल्ले से 46 बॉल पर 84 रनों की पारी निकली थी।

2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आईपीएल में धवन ने 47 पारियों में लगभग 62 की औसत से 1,964 रन बनाए हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने सफल रन चेज के दौरान 18 फिफ्टी और एक बार सेंचुरी भी जड़ी है। शिखर इन पारियों में से 15 बार अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे हैं। धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा रन सीएसके के खिलाफ निकले थे, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ उस मैच में 58 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली थी।

1. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

इस लिस्ट में टॉप पर गौतम गंभीर मौजूद हैं। केकेआर को दो बार विजेता का खिताब जीतवाने वाले गौतम गंभीर ने सफल रन चेज के दौरान 56 पारियों में कुल 1,988 रन बनाए हैं। इस दौरान गंभीर के बल्ले से लगभग 50 की औसत से 18 फिफ्टी भी देखने को मिली है। इन मैचों के दौरान गंभीर 16 बार नॉट आउट भी पवेलियन लौटे हैं। वहीं गंभीर के बल्ले से बेस्ट स्कोर साल 2016 में हैदराबाद के खिलाफ 143 रनों का पीछा करते हुए देखने को मिला था। गंभीर ने उस मैच में नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़े: ये हैं आईपीएल में डेथ ओवर्स के बेस्ट 3 बल्लेबाज़, नंबर 1 पर हैं कप्तान धोनी का नाम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें