Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने IND vs NZ ODI में बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन! Team India के तीन बैटर हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Sat, Mar 08 2025 16:43 IST
Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने IND vs NZ ODI में बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन! Team India के तीन बैटर हैं लिस्ट
Top 5 Current Players With Most Runs In IND vs NZ ODI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गौरतलब है कि हमने इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जो मौजूदा समय में अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

5. शुभमन गिल (Shubman Gill)

टीम इंडिया के 'प्रिंस' शुभमन गिल इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। इस 25 साल के बल्लेबाज़ का बैट कीवी टीम के खिलाफ खूब गरजा है और उन्होंने 11 मैचों में 74 की औसत रखते हुए न्यूजीलैंड के सामने ODI में 592 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान गिल ने 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।

4. टॉम लैथम (Tom Latham)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के अनुभवी विकेटकीपर बैटर टॉम लैथम का नाम मौजूद है। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ ODI फॉर्मेट में 26 मैच खेल चुका है जिसकी 23 पारियों में उन्होंने 46.84 की औसत रखते हुए 890 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि लैथम के नाम टीम इंडिया के खिलाफ 2 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं।

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा इस लिस्ट में शामिल ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हिटमैन ने न्यूजीलैंड के सामने 30 मैचों की 28 इनिंग में 36.92 की औसत से 997 रन बनाते हुए यहां तीसरा स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि हिटमैन ने कीवी टीम के खिलाफ 2 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

2. केन विलियमसन (Kane Williamson)

न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज़ों में से एक केन विलियमसन इस खास लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि केन ने टीम इंडिया के खिलाफ ODI फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है और ऐसा करते हुए उन्होंने 30 मैचों की 29 पारियों में 45.48 की औसत से 1228 रन जोड़े हैं। ये भी जान लीजिए कि रॉस टेलर (1385 रन) के बाद वो भारत के सामने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

टीम इंडिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ विराट कोहली जो कि 'किंग कोहली' के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं वो इस लिस्ट में भी टॉप पर मौजूद हैं। विराट न्यूजीलैंड के सामने 57.10 का ODI एवरेज रखते हैं और 32 मैचों में 6 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 1656 रन बना चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर (1750 रन) से पीछे हैं। हालांकि अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंचुरी या 95 रन बना लेते हैं तो इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे और सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें