Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका T20I में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, नंबर-1 पर है 'किलर मिलर'
Top-5 Players With Most Sixes In IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20) मंगलवार, 09 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका टी20I में सबसे छक्के मारने का कारनामा किया। इस लिस्ट में तीन भारतीय शामिल हैं।
5. संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल में 19 छक्के ठोके। बताते चले कि उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ 72 की औसत और 194.59 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए।
4. तिलक वर्मा (Tilak Varma): भारत के 23 साल के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज़ हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को 6 मुकाबलों में 21 छक्के जड़े। खास बात ये है कि इस दौरान तिलक ने 77.25 की औसत और 190.74 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए।
3. सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav): भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कैप्टन जो कि पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हैं, वो इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सका। SKY ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल की 10 इनिंग में 24 छक्के जड़कर इस लिस्ट में तीसरा पायदान प्राप्त किया है। इस दौरान उन्होंने लगभग 41 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए।
2. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen): साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन जो कि अपने एंग्री मोड में गेंदबाज़ों के काल बन जाते हैं, वो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। 34 साल के क्लासेन ने भारतीय टीम के खिलाफ 14 टी20 की 13 इनिंग में 25 छक्के मारे। इसी बीच उन्होंने 26 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से कुल 342 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. डेविड मिलर (David Miller): भारत-साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के मारने का महारिकॉर्ड किलर मिलर के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर के नाम दर्ज है। इस 36 साल के बल्लेबाज़ ने भारत के सामने 25 टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में 35 छक्के जड़ने का कारनामा किया। उनके नाम टीम इंडिया के सामने टी20 इंटरनेशनल में 524 रन दर्ज हैं।