IND vs NZ: भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Mon, Jan 21 2019 12:11 IST
Google Search

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 23 जनवरी से नेपियर के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों ने एक दूसरें से मुकाबलें के लिए कमर कस ली हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों ही टीमों ने इस खेल में शानदार प्रदर्शन किया हैं। ऐसे में आइये आज जानते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज।

जवागल श्रीनाथ

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम है। श्रीनाथ ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 30 मैचों की 30 पारियों में 3.93 की इकॉनमी से कुल 51 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट रहा।

 

अनिल कुंबले

भारत के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने 31 मैचों की 30 पारियों में कुल 39 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान इनकी इकॉनमी 4.11 तथा इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट रहा।

 

कपिल देव

भारत के पूर्व कप्तान व बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक कपिल देव ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ  29 मैचों की 29 पारियों में 3.44 की इकॉनमी से कुल 33 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 3 रहा ।

 

काइल मिल्स

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने भारत के खिलाफ 29 मैचों की 29 पारियों में कुल 32 चटकाएं हैं। भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 3 विकेट चटकाएं है तथा इकॉनमी 4.89 की रही।

 

ज़हीर खान

भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 22 मैचों की 20 पारियों में कुल 30 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान इनकी इकॉनमी 5.07 तथा इनका सर्वश्रेष्ठ  गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट रहा हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें