ये हैं टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Updated: Tue, May 18 2021 09:20 IST
Shahid Afridi (Image Source: Google)

रोमांच से भरपूर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर महीने में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अबकि बार इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन का पूरा जिम्मा बीसीसीआई के कंधों पर है। जिसमें आयोजन स्थल को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। जहां टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों के बल्ले से तेज-तर्रार पारियां और बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिलते है। वहीं गेंदबाज भी अपनी बॉल के जादू से मैच पलटने का दम रखते है। आइए जानते है ऐसे ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होनें अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

शाहिद अफरीदी 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। अफरीदी ने 2007-16 के बीच 6 टी-20 वर्ल्ड कप के 34 मैचों का हिस्सा रहे, अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का दम दिखाते हुए खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 39 विकेट चटकाए है। जिसमे उनका इकॉनमी 6.71 का रहा है जोकि टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से काफी किफायती है, वहीं शाहिद अफरीदी के सर्वश्रेष्ट की बात की जाए तो उन्होनें ने महज 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए है।

लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के महान गेंदबाज और यॉर्कर स्पेस्लिस्ट लसिथ मलिंगा अपने करियर में 5 टी-20 वर्ल्ड में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके है, जिसमें 31 मैच खेलते हुए मलिंगा ने 38 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं। जिसमें खिलाड़ी का इकॉनमी रेट 7.43 का है। वहीं खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ट की बात की जाए तो लसिथ मलिंगा ने 31 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए है।

सईद अजमल
पाकिस्तान के राइट आर्म स्पिन गेंदबाज सईद अजमल टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी है। अजमल ने साल 2009-14 के बीच 4 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया है, जिसमें 23 मैच खेलते हुए उन्होनें 36 विकेट अपने नाम किेए है। वहीं इस दौरान सईद अजमल की इकॉनमी पर नजर डाली जाए तो वह 6.79 रहा और खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ट 19 रन देकर 4 विकेट झटकने का है।

 

अजंता मेंडिस
श्रीलंका के स्पिन और घातक गेंदबाज अजंता मेंडिस ने साल 2009-14 के बीच 4 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान किया है। इस दौरान मेंडिस ने 21 मैचों में हिस्सा लेते हुए 35 विकेट चटकाए है जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.70 का रहा जोकि इस लिस्ट में सबसे कम है। वहीं अजंता मेंडिस के सर्वश्रेष्ट की बात की जाए तो वह 8 रन देते हुए 6 विकेट अपने खाते किए है, जोकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड के इतिहास का सबसे बेस्ट है।

उमर गुल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल इस लिस्ट में 24 मैचों में 35 विकेट चटकाकर 5वें यानि आखिरी स्थान पर मौजूद है। उमर ने साल 2007-14 के बीच 5 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का कमाल दिखाया है, जिसमें उनका इकॉनमी 7.30 और सर्वश्रेष्ट 6 रन देकर 5 विकेट चटकाने का है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें