WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के पास तेज गेंदबाजी के कई ऑप्शन, कीवी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने जताई उम्मीद

Updated: Mon, Jun 14 2021 11:01 IST
Cricket Image for Trent Boults Statement Over Fast Bowling Options Of Indian Cricket Team Before Wt (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले उनकी टीम के पास तेज गेंदबाजी में कई विकल्प है।

बोल्ट ने क्रिकइंफो से कहा, "यह एक अच्छा मुकाबला होगा। लड़के इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन उन्होंने न केवल पिछले कुछ ह़फ्तों में बल्कि एक टेस्ट चैंपियनशिप अवधि के कुछ वर्षों में बहुत कठिनाई झेले हैं। कुछ कठिन फैसले लेने होंगे। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना सामूहिक लक्ष्य है।"

न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लॉडर्स में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और बाउल्ट उस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह लॉर्डस में किनारे में बैठना मुझे पच नहीं रहा था। यह इतना ऐतिहासिक मैदान है। ईमानदारी से कहूं तो लड़के वहां शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और मुझे बाहर निकलने में खुजली हो रही थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें