CPL 2024: कीरोन पोलार्ड ने 273.68 की स्ट्राईक रेट से ठोका पचासा, नाइट राइडर्स को दिलाई तूफानी जीत

Updated: Wed, Sep 11 2024 09:38 IST
Image Source: CPL Via Getty Images

कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)  के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने बुधवार (11 सितंबर) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया की चार मैच में यह दूसरी हार है, पहीं नाइट राइडर्स की तीन मैच में दूसरी जीत। पोलार्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट लूसिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 40 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 34 रन, भानुका राजपक्षा ने 33 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 29 रन बनाए। 

नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में सुनील नारायण और वकार सलामखेलन  2-2 विकेट, टैरेंस हिंड्स और पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। टॉप स्कोरर रहे शक्केरे पैरिस ने 33 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों के दम पर 57 रन बनाए। वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड ने 19 गेंदों में 273.68 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें सात छक्के जड़े। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सेंट लूसिया के लिए नूर अहमद औऱ मैथ्यू फोर्डे ने 2-2 विकेट, खारी कैम्पबेल और  सैड्रैक डेसकार्टेस ने 1-1 विकेट लिया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें