'कानून तोड़ने पर कार्रवाई होती है, स्टंप्स तोड़ने पर नहीं', मुंबई पुलिस ने भी ले लिए पंजाब किंग्स के मज़े

Updated: Sun, Apr 23 2023 15:03 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। अर्शदीप ने इस मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके आखिरी दो विकेट मैच के आखिरी ओवर में आए और इस दौरान उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार स्टंप्स तोड़े।

अर्शदीप के दो बार स्टंप्स तोड़ने से बीसीसीआई को 50 से 70 लाख तक का नुकसान हुआ है। वहीं, उन्हीं की टीम ने मुंबई पुलिस के मज़े लेने की कोशिश की और ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करके अर्शदीप के स्टंप्स तोड़ने की शिकायत की जिस पर बाद में मुंबई पुलिस ने मजेदार जवाब दिया।

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए एक टूटी हुई स्टंप की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैलो मुंबई पुलिस, हमें एक शिकायत दर्ज करवानी है।'

पंजाब किंग्स के इस ट्वीट पर जवाब देने से मुंबई पुलिस भी पीछे नहीं हटी और उन्होंने अपने मजेदार जवाब में लिखा, 'कानून तोड़ने वाले पर कार्रवाई की जाती है, स्टंप्स तोड़ने वाले पर नहीं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

मुंबई पुलिस के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल खुश कर दिया और देखते ही देखते ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  आपको बता दें कि अर्शदीप ने जो दो स्टंप तोड़े उसके चलते बीसीसीआई को लाखों का नुकसान हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 डॉलर यानि करीब 30 लाख रुपए है और अर्शदीप ने एक नहीं बल्कि दो बार स्टंप तोड़े ऐसे में बोर्ड को 50 से 70 लाख का नुकसान होना तय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें