'ये वो शुभमन गिल नहीं जिसे हम जानते हैं', फिर फ्लॉप हुए गिल; फैंस ने किया ट्रोल

Updated: Sun, Jan 28 2024 14:58 IST
'ये वो शुभमन गिल नहीं जिसे हम जानते हैं', फिर फ्लॉप हुए गिल; फैंस ने किया ट्रोल (Shubman Gill)

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) का बीता समय टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। रनों का अंबार लगाने वाले गिल रेड बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। हैदराबाद टेस्ट की पहली इनिंग में गिल सिर्फ 23 रन ही बना सके थे, वहीं अब दूसरी इनिंग में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।

गिल ने 2 गेंदों का सामना किया और इसी बीच वो टॉम हार्टले की गेंद पर एक आसान सा कैच फील्डर के हाथों में देकर अपना विकेट गंवा बैठे। गिल के प्रदर्शन से अब फैंस बेहद निराश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। किसी का कहना है कि गिल को टीम से बाहर कर देना चाहिए, वहीं किसी का ये मानना है कि अब गिल का टेस्ट करियर संकट में हैं।

गौरतलब है कि गिल ने अपनी पिछली 11 टेस्ट इनिंग में महज 173 रन जोड़े हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी पचास का स्कोर नहीं बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रनों का रहा है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी मुकाबलों में गिल को इंडियन प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि विराट कोहली फिलहाल इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन कोहली तीसरे टेस्ट के साथ मैदान पर वापसी करेंगे ऐसे में अगर अब गिल दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाते तो उनका प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना लगभग तय है। बात करें अगर हैदराबाद टेस्ट की तो मेजबान टीम मुश्किलों में है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 231 रनों का पीछा करते हुए 107 रन बनाकर पांच विकेट खो चुकी है। यहां से जीत हासिल करने के लिए भारत को 124 रन बनाने हैं। इंग्लैंड को 5 विकेट चटकाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें