क्रिकेट फिर हुआ शर्मसार, 'मैच फिक्सिंग' के चलते यूएई के खिलाड़ी पर लगा 14 साल का बैन

Updated: Wed, Oct 12 2022 12:49 IST
Image Source: Google

बीते कुछ सालों में कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के चलते अपना करियर बर्बाद कर चुके हैं। अब इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है जिसके चलते एक बार फिर से ज़ेंटलमेन गेम शर्मसार हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक भारतीय क्रिकेटर मेहर छायाकर को भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के सात उल्लंघनों के लिए 14 साल के लिए सभी क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है।

छायाकर को 2019 में जिम्बाब्वे में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वनडे सीरीज को प्रभावित करने के प्रयास के साथ-साथ उसी वर्ष कनाडा में ग्लोबल टी 20 फ्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट में मैचों को प्रभावित करने के लिए भी आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण द्वारा दोषी पाया गया था।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "हमने पहली बार 2018 में अजमान में एक भ्रष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में शामिल होने के कारण मेहर छायाकर को पकड़ा। जिन आरोपों के लिए उन्हें अब एक लंबा प्रतिबंध मिला है, वो हमारे खेल को भ्रष्ट और नुकसान पहुंचाने के उनके निरंतर प्रयासों के और उदाहरण हैं। हम क्रिकेट को भ्रष्ट करने की कोशिश करने वाले लोगों का पीछा करने और उन्हें बाधित करने में अथक प्रयास करेंगे। 14 साल के प्रतिबंध के जरिए हमने बाकी लोगों को एक क्लीयर मैसेज दिया है।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत में जन्मे लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में पले-बढ़े छायाकर को खेल की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के साथ सहयोग करने से इनकार करने और काम में बाधा डालने का भी दोषी पाया गया। छायाकर 2019 में आईसीसी द्वारा शासी निकाय के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप के बाद निलंबित किए गए चार खिलाड़ियों में से एक थे। इसके अलावा यूएई के पूर्व कप्तान मोहम्मद नवीद और बल्लेबाज शैमन अनवर बट पर मार्च 2021 में आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि एक अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कादिर अहमद को उसके अगले महीने पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें