VIDEO: उमरान मलिक ने दिखाया सिद्धू मूसेवाला का अंदाज, दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के अपने डेब्यू मैच में ही काफी प्रभावित किया है। उमरान मलिक ने ना केवल कसी हुई गेंदबाजी की बल्कि नियमित अंतराल पर विकेट झटककर कीवियों की कमर तोड़ने का भी काम किया। उमरान मलिक ने जैसे ही डेरिल मिचेल को आउट किया वैसे ही उनका सेलिब्रेशन देखते बनता था।
20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल लंबा शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन वो ठीक तरह से गेंद को जज नहीं कर सके थे। उमरान मलिक ने ऑफसाइड के बाहर वाइड गेंद के माध्यम से बल्लेबाज को ललचाया था। डीप पॉइंट की दिशा में डेरिल मिचेल ने शॉट खेला लेकिन गेंद सीधा दीपक हुड्डा के हाथों में समा गई।
उमरान मलिक ने मैच का अपना दूसरा विकेट लेकर मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के अंदाज में इस विकेट को सेलिब्रेट किया। उमरान मलिक ने सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टाइल कॉपी किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
Also Read: कैच पकड़ने के लिए 1 इंच भी नहीं हिले ऋषभ पंत, भारी-भरकम RP से नहीं लगी डाइव
टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 80 वहीं शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली। लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी ने 3-3 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन और टॉम लेथम अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।