'इंशा-अल्लाह...शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोडूंगा', उमरान मलिक ने बताई दिल की इच्छा

Updated: Thu, Oct 06 2022 17:20 IST
Umran Malik

टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बेहद कम टाइम में अपना नाम बनाया है। लगातार 150kph से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक ने आईपीएल में 157kph की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसके बाद से फैंस यही बात कर रहे हैं कि हो ना हो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की फास्टेस्ट बॉल का रिकॉर्ड उमरान मलिक ही तोड़ेगे। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक से यही सवाल पूछा गया।

उमरान मलिक से पूछा गया, 'सारी दुनिया बात कर रही है कि क्या उमरान मलिक शोएब अख्तर की फास्टेट बॉल 161kph का रिकॉर्ड तोड़ देंगे तो उसपर कोई नजर है आपकी?' इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान मलिक कहते हैं, 'मेरा फोकस अभी यही है कि अच्छे एरिया में बॉल डालूं और इंडियन टीम में सिलेक्ट हूं।

उमरान मलिक ने कहा, 'मेरा फोकस है कि देश के लिए अच्छा करूं अपनी टीम को मैच जितवाऊं। तेज गेंद तो डालूंगा ही लेकिन अच्छे एरिया में भी गेंद डालने पर मेरा फोकस है। अभी मुझे बहुत सीखना है, बहुत प्रैक्टिस करना है। इरफान भाई मेरे से बात करते हैं हर मैच के बाद हर मैच के पहले वो मुझे बहुत अच्छा लगता है।'

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार: व्हाट्सएप ग्रुप में टीम इंडिया ने किया ऐड, तब सिलेक्शन का पता चला

पत्रकार उमरान मलिक से फिर कहते हैं, 'शोएब अख्तर का रिकॉर्ड क्या टूटेगा या नहीं?' जिसपर उमरान मलिक कहते हैं, 'इंशा-अल्लाह...अभी विकेट्स लेने पर फोकस है। अल्लाह ने चाहा और किस्मत में हुआ तो ये भी जरूर होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें