अंडर-19 स्टार ने की उम्र को लेकर धोखाधड़ी, चेन्नई सुपरकिंग्स को लग सकता है झटका

Updated: Fri, Feb 18 2022 17:03 IST
Cricket Image for अंडर-19 स्टार ने की उम्र को लेकर धोखाधड़ी, चेन्नई सुपरकिंग्स को लग सकता है झटका (Image Source: Google)

Rajvardhan Hangargekar Age Controversy: भारतीय युवा टीम ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) जीतकर देश को जश्न मनाने का मौका दिया था। इस दौरान युवा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल मेगा ऑक्शन में ईनाम भी मिला। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) का नाम भी शामिल है।

हालांकि, अब हंगरगेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है। हंगरगेकर उम्र की धोखाधड़ी मामले में फंसते हुए दिख रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हंगरगेकर को खरीदा था लेकिन अब सीएसके को भी झटका लग सकता है क्योंकि हंगरगेकर पर उम्र कम करने का गंभीर आरोप लगा है। 

ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगरगेकर की असली उम्र 21 साल है लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उन्होंने अपनी उम्र कम करवाई थी। ये गंभीर आरोप खेल एवं युवा विभाग के आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया ने उन पर लगाए हैं और उन्होंने इस मामले की शिकायत बीसीसीआई (BCCI) को एक खत लिखकर की है। इस खत में हंगरगेकर की धोखाधड़ी के सबूत भी अटैच हैं।

सामना अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राजवर्धन टेरना पब्लिक स्कूल, धाराशिव का छात्र है। स्कूल रिकॉर्ड के मुताबिक पहली से 7वीं क्लास तक हंगरगेकर की जन्मतिथि 10 जनवरी 2001 थी लेकिन 8वीं में दाखिला लेते हुए राजवर्धन की जन्म तिथि को बदलकर 10 नवंबर 2002 कर दिया गया। यानी 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के वक्त राजवर्धन हंगरगेकर की उम्र 21 साल थी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अब अगर हंगरगेकर इस मामले में लिप्त पाए जाते हैं, तो ना सिर्फ बीसीसीआई उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है और ये हंगरगेकर के करियर के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें