Under-19 World Cup : भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

Updated: Tue, Feb 04 2020 14:11 IST
twitter

पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 4 फरवरी | पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां सेनवेस पार्क मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच अब तक विश्व कप में कुल नौ मैच खेले गए हैं। इनमें पाकिस्तान ने पांच और भारत ने चार मैच जीते हैं।

टीम :

पाकिस्तान
: हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (कप्तान एवं विकेटकीपर), फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद अमीर खान।

भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें