सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मयंक की हैट्रिक के दम पर  उत्तराखंड ने गोवा को 8 विकेट से हराया

Updated: Tue, Nov 12 2019 18:24 IST
Google Search

विशाखापट्टनम, 12 नवंबर | बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा की हैट्रिक के दम पर उत्तराखंड ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में गोवा को आठ विकेटों से हरा दिया। 

मयंक ने कुल चार विकेट अपने नाम किए और उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रनों पर सीमित कर दिया। आसान से लक्ष्य को उत्तराखंड ने 16.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गोवा के लिए सबसे ज्यादा 52 रन स्नेहल कौथांकर ने बनाए। उनके अलावा हेरम्ब पारब ने 22 रनों का योगदान दिया।

मयंक ने पारी के तीसरे ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: आदित्य कौशिक, अमित वर्मा और सुयश प्रभूदेसाई के विकेट लिए। कौशिक ने चार रन बनाए बाकि दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।

उत्तराखंड के लिए कप्तान तन्मय श्रीवास्तव ने नाबाद 49 और सौरभ रावत ने नाबाद 31 रन बनाए। कर्ण कौशल ने 35 रनों का योगदान दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें