इस वजह से अब विराट कोहली लेगें फैसला, युवराज सिंह को टीम इंडिया से कर सकते हैं बाहर
27 जून, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भले ही भारत को 105 रन से शानदार जीत मिली लेकिन युवराज सिंह के लिए मैच अच्छा नहीं रहा। युवराज सिंह दूसरे वनडे में एक बार फिर असफल रहे और केवल 14 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले युवराज सिंह पहले वनडे में भी फ्लॉप रहे थे। एक कहावत में सीधे तौर पर कहा गया है "चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढल जाएगा" ये कहावत अब युवराज के साथ सही बैठ रहा है।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
ऐसे इसलिए क्योंकि अब युवराज सिंह के टीम में बने रहने को लेकर फैन्स और आलोचक आवाज उठाने लगे हैं। युवराज सिंह का परफॉर्मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में भी औसत से भी खराब रहा था। युवराज सिंह साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 1 अर्धशतक ही जमा पाए थे। इसके अलावा पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह ने 5 मैच की 4 पारी में केवल 105 रन ही बना सके।
इतना ही नहीं युवी की बल्लेबाजी करने के क्रम में लय में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। पिछली 20 वनडे पारी में युवी के बल्ले से केवल 1 शतक ही निकले हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवी की बल्लेबाजी में अब वो बात नहीं रही जिसके लिए वो जाने जाते हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
युवराज सिंह का करियर अब ढ़लान पर है। यदि युवराज सिंह खुद को टीम इंडिया का हिस्सा आगे बनाना चाहते हैं तो हर कीमत पर आने वाले मैचों में ना सिर्फ रन बनाना होगा बल्कि अपनी फिटनेस को भी ऊंचे दर्जे का करना होगा। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका