VIDEO: 'मैं 200 रन भी बना दूं तो भी वो खुश नहीं होते', वैभव सूर्यवंशी ने अपने पापा को लेकर किया बड़ा खुलासा

Updated: Sun, Nov 16 2025 14:14 IST
Image Source: Google

भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में धमाकेदार शतक लगाकर लाइमलाइट लूट ली है। इस तूफानी शतक के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि अगर वो 200 रन भी बना देते तो भी उनके पिता उनसे कभी संतुष्ट नहीं होते। अपने करियर में तेज़ी से आगे बढ़ रहे सूर्यवंशी ने किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ टी-20 शतक जड़कर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

15 वर्षीय वैभव ने अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ़ 32 गेंदों का सामना किया और ऋषभ पंत द्वारा 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए बनाए गए शतक की बराबरी कर ली। सूर्यवंशी ने 144 रनों की शानदार पारी खेली (42 गेंदों), जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे, जिससे भारत ए ने निर्धारित 20 ओवरों में 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस शानदार पारी के बाद, बीसीसीआई ने वैभव का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मैच के बाद अपने पिता संजीव सूर्यवंशी से फ़ोन पर बात कर रहे थे। क्लिप में, उनके पिता ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जिस गेंद पर वो आउट हुए, उस पर वो छक्का लगा सकते थे। बाद में वीडियो में, वैभव ने अपने पिता की उनसे बड़ी उम्मीदों के बारे में बताया।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सूर्यवंशी ने कहा, "मेरे पिता मेरे प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होते, चाहे मैं 200 रन भी बना लूं; फिर भी वो कहते हैं कि मैं 10 रन और बना सकता था। लेकिन मेरी मां मुझे बल्लेबाजी करते हुए देखकर हमेशा खुश होती हैं, चाहे मैं शतक बनाऊं या शून्य पर भी, वो बस यही कहती हैं कि अच्छा करते रहो।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ भी असाधारण करने की कोशिश नहीं करता। मैं बस बचपन से जो अभ्यास करता आया हूं, जो कड़ी मेहनत करता आया हूं, उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं और मैदान पर उसे अपने खेल में उतारने की कोशिश करता हूं। अगर मैं कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं जो मेरे खेल का हिस्सा नहीं है, तो इससे टीम को कोई फायदा नहीं होगा और व्यक्तिगत रूप से, मुझे भी इससे कोई मदद नहीं मिलेगी। अगर मैं थोड़ी देर और रुकता, तो शायद मेरा स्कोर 20 या 30 रन और हो सकता था, और मैं एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना सकता था।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इस बीच, सूर्यवंशी को भारत ए की 148 रनों की विशाल जीत में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद अपने प्रदर्शन को 100 में से रेटिंग देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने खुद को केवल 75 अंक दिए, ये कहते हुए कि वो और बेहतर कर सकते थे। भारत ए अब राइजिंग स्टार्स एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ए से भिड़ेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें