34 साल के घातक गेंदबाज़ ने किया संन्यास का ऐलान, साल 2015 में खेला था भारत के लिए आखिरी टेस्ट

Updated: Fri, Feb 16 2024 15:34 IST
Image Source: Google

Varun Aaron Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन (Varun Aaron) ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 वर्षीय आरोन लंबे समय से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह नहीं बनाए पा रहे थे और अब मौजूदा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के बीच उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है।

वरुण आरोन ने अपने रिटायरमेंट के फैसले पर बात करते हुए दिल खोला और ये कहा कि अब उनका शरीर रेड बॉल क्रिकेट में तेज गेंदबाज़ी करने की मांग पूरी नहीं कर पा रहा है जिस वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। वह बोले, 'मैं 2008 से रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। तेज गेंदबाजी की वजह से मुझे काफी चोटें लगीं। अब मेरा शरीर रेड-बॉल क्रिकेट में तेज गेंदबाजी की मांग को पूरा नहीं कर सकता, इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।'

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झटके हैं 168 विकेट

आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वरुण आरोन का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 65 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 168 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 32 रन देकर 6 विकेट वरुण आरोन का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। ये भी जान लीजिए कि वरुण झारखंड की तरफ से उनका आखिरी रेड-बॉल मैच जमशेदपुर में राजस्थान के खिलाफ खेल रहे हैं। ये उनका फर्स्ट क्लास करियर का आखिरी मैच होगा।

साल 2015 में खेला था आखिरी टेस्ट मुकाबला

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि वरुण आरोन ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इतना ही नहीं, साल 2011 में ही नवंबर के महीन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आरोन को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला। हालांकि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर बहुत लंबा नहीं रहा। इस गन गेंदबाज़ ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 18 और 11 विकेट झटके। आरोन ने आखिरी इंटरनेशनल और टेस्ट मैच साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें