22 डॉट गेंद 2 विकेट और 36 रन की तूफानी पारी, वेंकटेश अय्यर ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा 

Updated: Mon, Nov 08 2021 17:14 IST
Image Source: BCCI

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का शानदार प्रदर्शन जारी है, आईपीएल 2021 के बाद अब वह घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बल्ले औऱ गेंद से कमाल कर कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट मे मध्य प्रदेश के खिलाफ खेल रहे अय्यर अब तक चार मैचों में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं, वहीं उनके बल्ले से 154 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

अय्यर ने सोमवार (8 नवंबर) को बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट हासिए लिए। इस दौरान उन्होंने 22 डॉट गेंद डाली। इसके बाद ओपनिंग करते हुए 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। 

अय्यर ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 370 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए। उन्होंने कोलकाता को फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया। 

17 नवंबर से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बतौर ऑलराउंडर अय्यर को भारतीय टीम में जगह मिलने की संभावना है क्योंकि हार्दिक पांड्या फिलहाल खराब फॉर्म और फिटनेस से झूझ रहे हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अय्यर के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने बिहार को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम सिर्फ 59 रनों पर हुई ढेर हो गए, इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 5.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें