VIDEO: पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में घुसकर क्रिस गेल ने की मजाक-मस्ती, हंस पड़े सभी खिलाड़ी

Updated: Thu, Aug 05 2021 09:40 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के दिग्गज और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी मजाक-मस्ती के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो मैदान के अंदर हो या बाहर वो हमेशा अपने खुशमिजाज अंदाज से माहौल का हल्का बनाकर रखते हैं।

हाल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हुई। इस सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम किया बाकी के 3 मैच बारिश में धूल गए। सीरीज के आखिरी मैच के बाद गेल को पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में देखा गया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और मजाकिया अंदाज में सभी को हंसाया।

इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। गेल ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से पार्टी के बारे में भी बात की और वो इस दौरान वो पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आजम खान को कुछ शब्द बोलते हुए नजर आए।

इस वीडियो में आगे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और वेस्टइंडीज के विस्फोटक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को बात करते देखा गया। बाबर आजम इस दौरान पूरन को कुछ शॉट खेलने की राय व क्रिकेट से जुड़ी अन्य टिप्स दे रहे थे।

बता दें कि इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम सीधे कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलती हुई नजर आएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 अगस्त को होगी जहां गुयाना अमेजन वारियर्स का सामना त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें