VIDEO: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन फैंस से लिया पंगा, मुंह पर उंगली रखकर कराया चुप

Updated: Sat, Dec 07 2024 13:09 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला। दरअसल, जैसे ही भारत को मार्नस लाबुशेन का विकेट मिला वैसे ही भारतीय खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था। इस दौरान विराट ऑस्ट्रेलियाई फैंस से पंगा लेते हुए भी नजर आए।

ये मज़ेदार घटना 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटित हुई जब नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर मार्नस लाबुशेन गली में यशस्वी जायसवाल द्वारा लपके गए। लाबुशेन को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ कि वो लपके गए जबकि भारतीय खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। इसी बीच विराट कोहली विकेट का जश्न मनाते हुए जायसवाल के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया।

इसके बाद विराट ने अपने मुंह पर उंगली रखककर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से चुप रहने को कहा। विराट का ये रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को 64 रन पर आउट किया और उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो भारतीय टीम पहले दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 54 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 64 गेंद में 6 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 51 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। राहुल और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69(113) रन की साझेदारी की। नितीश और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 32(35) रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किये। कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें