विराट-अनुष्का की बेटी की पहली तस्वीर हुई वायरल, मां अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर बताया बेटी का नाम

Updated: Mon, Feb 01 2021 11:59 IST
Image Credit : Instagram

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में माता-पिता बने हैं। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद इस जोड़ी ने अपनी बेटी की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की थी लेकिन अब अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है।

अनुष्का ने अपने पति विराट कोहली और बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए एक बड़ा सा पोस्ट लिखा है और इसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बताया है।

अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हम जीवन के हर पड़ाव पर प्यार, उपस्थिति और कृतज्ञता के साथ रहे हैं, लेकिन इस छोटी सी, वामिका इसे बिल्कुल नए स्तर पर ले गई है! आँसू, हंसी, चिंता, आनंद - भावनाएँ जो कभी-कभी कुछ मिनटों में अनुभव होती हैं! नींद मायावी है, लेकिन हमारे दिल तो पूर्ण हैं। आप सभी को आपकी इच्छाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी ऊर्जा के लिए धन्यवाद।’

आपको बता दें कि विराट-अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। कुछ दिन पहले विराट-अनुष्का अपनी बच्ची को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे थे और वह नहीं चाहते थे कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की तस्वीर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें