विराट-अनुष्का ने लिए FA Cup फाइनल के मज़े, शुभमन गिल भी थे मौजूद

Updated: Sun, Jun 04 2023 16:58 IST
Image Source: Google

दुनियाभर के फैंस इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का इंतज़ार कर रहे हैं। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास भी कर रही हैं। हालांकि, इसी बीच लंदन में एक और बड़ा फाइनल शनिवार (3 जून) को खेला गया, जिसे देखने के लिए विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और शुभमन गिल भी पहुंचे।

ये फाइनल मुकाबला FA कप का था, जिसमें मैनचेस्टर युनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी की फुटबॉल टीमें आमने-सामने थी। ये मुकाबला लंदन के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में खेला गया जहां मैनेचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर युनाईटेड को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया। विराट कोहली का फुटबॉल प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है ऐसे में वो ये फाइनल कैसे मिस कर सकते थे।

वैसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को FA Cup फाइनल देखने के लिए मैनचेस्टर सिटी की तरफ से भी न्यौता मिला था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को स्टैंड्स में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, इन दोनों के साथ शुभमन गिल भी बैठे हुए नजर आए। इतना ही नहीं ये फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी पहुंची हुई थी।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बात करें तो दोनों टीमों ने इस बड़े मैच के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि कई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं और उन खिलाड़ियों में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है जो कि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वो कंगारू टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगारू गेंदबाज उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें