IND vs AUS: विराट कोहली,अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा कर जीता दिल,आप भी करेंगे सलाम

Updated: Tue, Dec 11 2018 16:39 IST
Twitter

11 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए पर्थ रवाना हो गई है। मैच में अपनी शानदार कप्तानी करने वाले कोहली ने एक अच्छा लीडर होने की एक औऱ मिसाल पेश की है।  

दरअसल हुआ ये कि कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने पर्थ जाते हुए अपनी बिजनेस क्लास की सीटें भारत के तेज गेंदबाजों को दे दी। इस बात के गवाह बने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीरीज में कमेंटरी कर रहे माइकल वॉन।

वॉन ने इस बात को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया कि विराट औऱ अनुष्का ने अपनी बिजनेस क्लास की सीटें टीम के तेज गेंदबाजों दे दी। वॉन भी पर्थ जा रही उस फ्लाइट में मौजूद थे। 

माइकल वॉन ने ट्वीट किया, “ मैंने देखा कि विराट कोहली और उनकी वाइफ ने एडिलेड से पर्थ जाने के दौरान अपनी बिजनेस क्लास की सीटें टीम के तेज गेंदबाजों को सौंप दी,जिससे उन्हें ज्यादा आराम मिल सके। खतरनाक ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज ज्यादा रिलेक्स नहीं हैं। कप्तान अपने दिल छूने वाले काम से अपने सैनिकों का ध्यान रख रहे हैं।” 

गौरतलब है कि भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैचों मे 31 रन से जीत हासिल की थी। इस जीत में तेज गेंदबाजों ने बहुत अधिक गेंदबाजी की थी और भारत को जीत दिलाई थी। पर्थ में 14 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत मुबारक आराम मिलना जरुरी है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें