VIDEO मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के सवाल पर विराट कोहली दिल जीत लिया खूबसूरत मानुषी छिल्लर का

Updated: Fri, Dec 01 2017 14:53 IST

1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अपनी खूबसूरती का जलवा पूरी दुनिया में दिखा दिया है। मानुषी छिल्लर के कामयाबी से हर भारतीय मंत्रमुग्ध हो गया है। ऐसे में विराट कोहली भी मानुषी छिल्लर की खूबसूरती से मोहित बिना कैसे रह सकते थे।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

सीएनएन-आईबीएन इंडियन अॉफ द ईयर के कार्यक्रम में विराट कोहली और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का आमना- सामना हुई। इस समारोह में मानुषी छिल्लर को स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

इसके साथ - साथ विराट कोहली को भी इंडियन अॉफ द ईयर 2017 के पुरस्कार से नवाजा गया। जब विराट कोहली को यह अवार्ड दिया गया तो मिस वर्ल्ड  मानुषी छिल्लर ने कोहली से बात की और एक सवाल पूछा।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

 मानुषी छिल्लर ने विराट से पूछा कि" आप भारत देश के युवा के प्रेरणास्त्रोत है ऐसे में आप आज के युवा को क्या संदेश देना चाहते हैं। खूबसूरत मानुषी छिल्लर के इस जबाव में कोहली ने कहा कि जब आप देश के लिए मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं तो आपको सच्चे दिल से खेलना चाहिए। इसके अलावा विराट ने ये भी कहा कि मैं किसी दूसरे की तरह बननें की कभी नहीं सोची। 

आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

इसके अलावा विराट ने आगे ये भी कहा कि मैंने ना तो किसी के लिए खुद को बदलने की कोशिश की और ना ही दूसरे की तरह बननें की कोशिश की। कोहली के इस जबाव को सुनकर मानुषी छिल्लर भी काफी खुश हुई।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

देखिए वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें