पूर्व ट्रेनर शंकर बासू का खुलासा, दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल के कारण कोहली हुए इतने फिट

Updated: Wed, Dec 11 2019 17:10 IST
twitter

11 दिसंबर। टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर शंकर बासू ने कोहली की फिटनेस को लेकर एक खास बयान दिया है। पूर्व ट्रेनर शंकर बासू  ने कहा कि विराट कोहली की फिटनेस के पीछे दिनेश कार्तिक की वाइप दीपिका पल्लीकल है। पूर्व ट्रेनर शंकर बासू  ने कहा कि दीपिका पल्लीकल को देखकर ही विराट कोहली को अपनी फिटनेस ठीक करने की प्रेरणा मिली। 

पूर्व ट्रेनर शंकर बासू  ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान इन सभी बातों का खुलासा किया है। पूर्व ट्रेनर शंकर बासू  ने कहा कि आईपीएल के शुरूआती समय में कोहली मेरे साथ ट्रेनिंग किया करते थे। उसी दौरान कोहली ने दीपिका पल्लीकल को देखा और फिर उनके अंदर बदलाव आया।

कोहली खासकर दीपिका के खेल और फिटनेस से खासा प्रभावित हुए जिसके कारण उन्होंने ठान लिया कि वो फिटनेस पर भी फोकस करेंगे। 

इसके साथ - साथ पूर्व ट्रेनर शंकर बासू  ने कहा कि फिटनेस के माले में उसेल बोल्ट और नोवाक जोकोविच हर किसी के आदर्श होने चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें