VIDEO: ग्लेन फिलिप्स को आउट करने के बाद विराट कोहली ने किया नागिन डांस, नज़ारा देखकर झूम उठे फैंस
रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूज़ीलैंड के पहले वनडे मुकाबले में क्रिकेट फैंस को भरपूर मनोरंजन देखने को मिला। मैदान पर रोमांचक क्रिकेट के साथ-साथ विराट कोहली की एनर्जी और मस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां भी विराट कोहली खेलते हैं, वहां फैंस का जोश अपने आप बढ़ जाता है और इस मैच में भी कुछ अलग नहीं था।
मैच के दौरान सबसे ज़्यादा चर्चा तब हुई जब न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद कोहली ने अपना मशहूर ‘नागिन डांस’ किया। ये पल 34वें ओवर में देखने को मिला, जब कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फिलिप्स को फंसा लिया। फिलिप्स एक बड़ा कवर ड्राइव खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। जैसे ही विकेट गिरा, भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और उसी जश्न के बीच कोहली ने नागिन डांस कर माहौल और भी रंगीन बना दिया।
इस जश्न ने साफ दिखा दिया कि कोहली सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी मौजूदगी से भी मैच का मज़ा दोगुना कर देते हैं। स्टेडियम में बैठे फैंस ने इस पल का जमकर आनंद लिया और सोशल मीडिया पर भी ये जश्न तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
अगर इस मैच की बात करें तो शुरुआत भारत के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले से हुई। न्यूज़ीलैंड की टीम ने ओपनिंग में अच्छा खेल दिखाया। हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़कर भारत को दबाव में डाल दिया। शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते नजर आए। हालांकि, इसके बाद हर्षित राणा ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने लगातार ओवरों में अहम विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड की मजबूत शुरुआत को तोड़ दिया।
पहले निकोल्स और फिर कॉनवे के आउट होते ही कीवी टीम की पारी लड़खड़ा गई और अंत में किसी तरह कीवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 300 का आंकड़ा छूने में सफल रही। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस 301 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।