विराट कोहली इतिहास रचने से 41 रन दूर, कप्तानों की इस लिस्ट में छोड़ेगे रिकी पॉटिंग को पीछे !

Updated: Sat, Nov 23 2019 11:08 IST
Twitter

23 नवंबर,नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने कर 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की लीड 68 रन हो गई है। 

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 59* और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे 23* रन बनाकर नाबाद लौटे। अब दूसरे दिन के खेल के दौरान रनमशीन कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

अगर शनिवार (23 नवंबर) को अपना शतक पूरा कर लेते हैं,तो वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रिकी पॉटिंग को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ 41 रनों की दरकार है। इस समय दोनों बतौर कप्तान 19-19 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 

साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 25 शतक जड़े हैं। 

पहले दिन के खेल के दौरान कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस मामले में भी उन्होंने पॉटिंग को पीछे छो़ड़ा था। कोहली ने 86 पारियों में ये मुकाम हासिल किया,जबकि पॉटिंग ने इसके लिए 97 पारियां खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें