'बिना मांस खाए बॉडी नहीं बन सकती', विराट कोहली ने hahahaha लिखकर दिया जवाब

Updated: Sat, Nov 26 2022 16:23 IST
virat kohli instagram

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। केवल इंस्टाग्राम पर ही विराट कोहली को 224 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में विराट का कोई भी पोस्ट पलभर में वायरल हो जाता है और उसपर कमेंट की बाढ़ आ जाती है। विराट हर कमेंट का जवाब दें ऐसा संभव नहीं है लेकिन, अगर विराट ने किसी फैन के कमेंट का जवाब दिया है तो इसका मतलब साफ है कि फैन का कमेंट कुछ खास होगा।

दरअअसल, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में विराट कोहली गजब की बॉडी में नजर आ रहे हैं। विराट के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इमरान सरफराज नाम के एक यूजर ने लिखा, 'और तब लोग कहते हैं कि अगर आप मांस नहीं खाओगे तो फिर बॉडी नहीं बना सकते।'

फैन के इस कमेंट पर विराट ने कमेंट करते हुए लिखा, 'hahahaha विश्व में फैला सबसे बड़ा झूठ है ये।' वहीं अगर विराट कोहली के इस वर्कआउट वीडियो की बात करें तो वीडियो में विराट को ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए और बैक वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। विराट काफी ज्यादा फिट लग रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह भी पढ़ें: किराए के घर में शिफ्ट होंगे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, इतना है रेंट

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाया था। इसके अलावा एशिया कप में भी उनके बल्ले ने आग उगली थी। शानदार फॉर्म में नजर आने वाले विराट कोहली फिलहाल  ब्रेक पर हैं। 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली दोबारा मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें