दूसरे वनडे में केएल राहुल की पारी को देखकर विराट कोहली भी चौंके, कहा सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पारी है यह !

Updated: Sat, Jan 18 2020 15:45 IST
twitter

18 जनवरी।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली गई लोकेश राहुल की अर्धशतकीय पारी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है। आमतौर पर पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली।

उनकी इस पारी के दम पर भारत ने छह विकेट पर 340 रन का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को 49.1 ओवरों में 304 रन पर ऑलआउट करके 36 रनों से मैच जीत लिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं, जहां पर 'पैनिक बटन' बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है।"

उन्होंने कहा, "जब आप लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते देखते हो तो उनके जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है। आपने देखा कि उन्होंने टीम के लिए किस तरह की बल्लेबाजी की। यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस पारी ने उनकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया। हम जानते हैं कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या कर रहे हैं।"

राहुल ने विकेटकीपर के पीछे भी अच्छा काम किया। उन्होंने दो कैप पकड़ने के अलावा मेहमान टीम के कप्तान एरॉन फिंच को भी स्टंप किया।

कोहली ने कहा, "जब आप शानदार प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो आप अन्य चीजों पर भी ध्यान देते हैं। राहुल ने हमें एक और विकल्प के बारे में सोचने का मौका दिया है। वह बहुआयामी खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।"

कप्तान ने मैच में 96 रन बनाने वाले ओपनर शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा, "वनडे में शिखर (धवन) हमारे लिए लगातार अच्छा काम करते आ रहे हैं। मैं खुश हूं कि उन्होंने रन बनाए और रोहित ने भी रन बनाए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें