Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: 85 इंटरनेशनल सेंचुरी के बाद जानिए दोनों में से कौन है आगे?
रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 54वां शतक जड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 85 शतकों का आंकड़ा छू लिया। अब वो केवल सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड से 15 शतक दूर हैं।
अगर 85 शतकों तक पहुंचने की रफ्तार की बात करें, तो इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने ये मुकाम 626 पारियों में हासिल किया, जबकि सचिन को अपने 85वें अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुंचने के लिए 673 पारियों का समय लगा था। इस स्तर तक कोहली के नाम 54 वनडे, 29 टेस्ट और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। वहीं, तेंदुलकर ने इस पड़ाव पर 42 टेस्ट और 43 वनडे शतक लगाए थे।
रनों के आंकड़ों में हालांकि मास्टर ब्लास्टर अब भी आगे नजर आते हैं। अपने 85वें शतक के समय तक सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 29,283 रन बना लिए थे, और उनका औसत 48.24 था। दूसरी ओर, विराट कोहली ने अब तक 28,215 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत 52.73 है, जो उनकी निरंतरता और मैच-विनिंग क्षमता को दर्शाता है।
केवल शतकों ही नहीं, बल्कि बड़े स्कोर की निरंतरता में भी कोहली का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। 85 शतकों के अलावा, उन्होंने 146 अर्धशतक भी जड़े हैं, जिससे उनके 50 से अधिक रन वाले स्कोर की कुल संख्या 231 तक पहुंच गई है। इसी चरण में सचिन के नाम 227 ऐसे स्कोर थे। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंचना कोहली के लिए आसान नहीं दिखता। वो फिलहाल सीमित फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं और वनडे क्रिकेट भी कैलेंडर में पहले की तुलना में कम हो गया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की अगली वनडे सीरीज़ जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित है और वर्ल्ड कप 2027 से पहले सीमित मुकाबले ही खेले जाएंगे। वर्तमान फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली के लिए 95 या 96 अंतरराष्ट्रीय शतकों तक पहुंचना संभव जरूर लगता है, लेकिन सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ना अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। फिर भी, कोहली की भूख और जुनून को देखते हुए क्रिकेट प्रेमी उनसे चमत्कार की उम्मीद करना नहीं छोड़ेंगे।