VIDEO: अरिजीत सिंह कौन? किंग कोहली हैं असली डॉन..सुनें 1:53 का गाना

Updated: Sun, Nov 27 2022 18:14 IST
Virat Kohli Singing

Virat Kohli Throwback Video: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली संगीत का काफी शौक रखते हैं। विराट को कई मौकों पर गाना गुनगुनाते हुए देखा जा चुका है। हालांकि, ऐसा कम ही देखा गया है कि विराट स्टेज पर जाकर बतौर सिंगर गाना गाएं। विराट की गाने में और खासतौर से पंजाबी गानों में खासा दिलचस्पी है ऐसा वो खुद कई इंटरव्यू में बोल चुके हैं। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोहली हिंदी क्लासिक संगीत को गाते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं। विराट का ये वीडियो भारत के बांग्लादेश दौरे के टाइम का है। जब टीम इंडिया साल 2016 में बांग्लादेश एशिया कप टी20 खेलने हुए गई हुई थी। विराट के साथ इस वीडियो में बांग्लादेशी फेमस सिंगर Fahmida Nabi भी नजर आ रही हैं।

दो मिनट लंबे वायरल हो रहे वीडियो में कोहली जो गाना गा रहे हैं उसे मोहम्मद रफी-लता मंगेशकर की जोड़ी ने गाया था। ये गाना 1963 में आई फिल्म ताज महल का है। 2016 में विराट कोहली ने खुद भी भारतीय उच्चायोग समारोह में गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'मुझे यह गाना बहुत पसंद है।'

यह भी पढ़ें: 4 क्रिकेटर जो चुपचाप खेल गए 100 इंटरनेशनल मैच, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फिलहाल विराट कोहली परिवार के साथ टाइम स्पेंट कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में विराट ने आराम लिया हुआ है। 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें