VIDEO: 'तेरी भी सेंचुरी हो जाती अगर टॉस ना जीतते तो', विराट ने रील में किया अर्शदीप को मजेदार तरीके से ट्रोल
विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे और सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में एक रील बनाई। इस रील में विराट ने बातचीत करते हुए अर्शदीप सिंह को ही ट्रोल कर दिया। ये रील इस समय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
इस वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप विराट कोहली से कहते हैं, "पाजी रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे।" अर्शदीप के इस कमेंट पर विराट कोहली मज़ेदार अंदाज़ में जवाब देते हैं और कहते हैं, "टॉस जीत गए नहीं तो तेरी भी पक्की थी।" इसके बाद दोनों ज़ोर से हंसते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है।
ये वीडियो तब आया जब टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद लगातार 20 टॉस हारने के बाद टॉस जीतकर इस सिलसिले को तोड़ा। केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने टीम एनालिस्ट हरि की सलाह मानी और अपने दाएं हाथ की उंगलियों को क्रॉस करते हुए बाएं हाथ से सिक्का उछाला और ये फॉर्मूला काम कर गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये माना जा सकता है कि विराट कोहली भी अपना तीसरा शतक चूक गए क्योंकि वो 45 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। भारत ने विशाखापत्तनम में तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज़ 2-1 से जीत ली। क्विंटन डी कॉक के शानदार शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा के 48 रनों के बावजूद साउथ अफ्रीका 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित-विराट के अर्द्धशतकों के चलते भारत ने सिर्फ 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।