विराट कोहली की वाइफ अनुष्का वामिका संग इंग्लैंड की सड़कों पर घूमती आईं नजर, देखें तस्वीर

Updated: Fri, Jul 02 2021 17:20 IST
Image Source: instagram

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की झलक पाने के लिए फैंस के मन में काफी बेताबी रहती है। इस बीच विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनकी बेटी वामिका को इंग्लैंड की सड़कों पर एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया। 

अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। तस्वीरो में वामिका स्टोलर में आराम फरमा करते हुए दिख रही हैं। वहीं अनुष्का शर्मा अपनी बेटी को घुमा रही हैं। हालांकि, तस्वीर को देखने पर ऐसा लग रहा है कि अनुष्का फोटो खींचे जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

मालूम हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी साल माता-पिता बने हैं। 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था। वामिका को लेकर विराट और अनुष्का दोनों ही काफी ज्याद सेंसटिव हैं और वह नहीं चाहते कि नन्ही बच्ची की तस्वीर मीडिया में आए। बेटी वामिका के पैदा होने की जानकारी क्रिकेटर विराट कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट कोहली फिलहाल अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की 4 अगस्त से शुरू हो रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें