फैन्स को लग सकता था झटका, यदि ऐसा नहीं होता को कोहली छोड़ देते कप्तानी
22 जून, नई दिल्ली (cricketnmore)। कुंबले और कोहली के विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। मीडिया को खबर हाथ लगी है कि अगर कुंबले कोच पद से खुद का इस्तीफा नहीं देते तो कोहली कप्तानी का पद छोड़ सकते थे। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ में छपी खबर के अनुसार अनिल कुंबले अपना कोच का पद नहीं छोड़ते को कोहली भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते थे। अखबार के अनुसार कोहली चाह रहे थे कि कुंबले जितना जल्दी हो अपना पद त्याग दें। साथ ही कोहली बीसीसीआई से चाह रहे थे कि जल्द से जल्द कुंबले का विकल्प तैयार किया जाए।
PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
विराट कोहली ने ये सारी बातें बीसीसीआई को बता दी। कहा जा रहा है कि यदि क्रिकेट सलाहकार समिति अपने फैसले पर कायम रहती तो कोहली कप्तानी का पद छोड़ देते।
आपको बता दें कि कोहली- कुंबले विवाद में पहले ये भी खबर आई थी कि कोहली और कोच कुंबले के बीच 6 माह से कोई बातचीत नहीं हो रही है।
PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई लेकिन टीम के साथ कोच कुंबले नहीं गए थे। उन्होंने बीसीसीआई के अपना त्याग पत्र सौंप दिया। कयास ये भी लग रहे हैं कि विराट कोहली कोच पद के लिए रवि शास्त्री को चाहते हैं। साथ ही रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से सीधे शब्दों में कहा कि वो कोच पद का आवेदन तभी देगें जब उन्हें बीसीसीआई कोच बनानें की गारंटी देगी। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश