T20I: 3 भारतीय क्रिकेटर जो बन सकते हैं इंडियन टीम के हेड कोच, कर सकते हैं राहुल द्रविड़ को रिप्लेस
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारकर गंवाया। हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत को एक बड़ी हार मिली। ऐसे में अब कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट में इंडिया को एक नया हेड कोच चुनना चाहिए। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो टी-20 फॉर्मेट में हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को रिप्लेस कर सकते हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
फटाफट फॉर्मेट वीरेंद्र सहवाग को खूब रास आता था। सहवाग आक्रमक बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ बेखौफ अंदाज में क्रिकेट खेलते थे। यह माइंड सेट भारतीय टीम को मदद कर सकता है। इस दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ को कोचिंग का अनुभव भी है।
अगर वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के टी-20 फॉर्मेट में कोच बनते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं कि वह इंडियन टीम में भी बेखौफ क्रिकेट का जज्बा पैदा कर पाएंगे। सहवाग ने टेस्ट में 82.23, वनडे में 104.33 और टी-20 में 145.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऐसे में वह इंडिया के टी-20 हेड कोच के तौर पर अच्छी पसंद हो सकते हैं।
आशीष नेहरा (Ashish Nehra)
आशीष नेहरा भी भविष्य में इंडियन क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं। हाल ही में आशीष ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के हेड कोच की भूमिका निभाई थी और सभी ने उनका शानदार काम देखा।
आशीष नेहरा भी टी-20 फॉर्मेट में इंडिया की कोचिंग कर सकते हैं और राहुल द्रविड़ की अच्छी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने कुल 132 टी-20 मैच खेले हैं।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। युवराज सिंह को कोचिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने महानता हासिल की है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
युवराज सिंह आक्रमक क्रिकेट खेलते थे और वह अपना यही गुण भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रदान कर सकते हैं। युवराज ने टी-20 इंटरनेशनल में 136.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।