VIDEO: शार्दुल ठाकुर के दीवाने हुए सहवाग, कहा-'मेरा बेटा गेंदबाजी करे तब भी मैं ऐसे ना मार पाऊं'

Updated: Fri, Sep 03 2021 12:32 IST
Shardul Thakur (Image Source: Google)

England vs India: ओवल के मैदान पर भारत के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे हैं। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों में सात चौकों और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शार्दुल ठाकुर की इस पारी के मुरीद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हो गए हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने कमेंट्री के दौरान शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए बड़ी बात कह दी है। सहवाग ने कहा, 'मतलब फ्रंटफुट पर पुल, मैं सोच भी नहीं सकता इस शॉट के बारे में। मतलब आज भी अगर मेरा बेटा मुझे गेंदबाजी करे और शॉर्टपिच गेंद डाले तो भी शायद मैं फ्रंटफुट से पुल ना मारूं। शार्दुल ठाकुर ने 2 या 3 शॉर्ट ऐसे लगाए हैं।'

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस अर्धशतक के साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने ऐसा करते ही सहवाग का साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में 32 गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा है।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। कपिल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं अगर ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत काफी खराब रही है और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने महज 53 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें