Legends Cricket League: फिर साथ खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह,शोएब अख्तर, शाहीद अफरीदी की टीम से होगी टक्कर

Updated: Tue, Jan 04 2022 13:04 IST
Image Source: AFP

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह औऱ हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की यह लीग 20 जनवरी से ओमान के अल-अमीरत क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। बता दें कि हाल ही टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री इस लीग के डायरेक्टर हैं। 

इस लीग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी इंडिया महाराजा टीम, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी।

इसके अलावा इस लीग की दो अन्य टीमें एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

एशिया का प्रतिनिधित्व करेगी एशिया लायंस टीम, जिसमें शोएब अख्तर, शाहीद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालुविथराणा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्द यूसुफ, उमर अल और असगर अफगान। यूनिस खान की जगह कामरान अकमल एशिया की टीम मे शामिल हुए हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम जल्द ही अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें