वीरेंद्र सहवाग ने कारण के साथ बताया, गांगुली और धोनी में कौन है बेस्ट कप्तान

Updated: Wed, Sep 15 2021 19:00 IST
Cricket Image for Virender Sehwag Names The Best Indian Captain With Solid Reason (virender sehwag (Image Source: Google))

भारतीय क्रिकेट इतिहास में सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को भुलाया नहीं जा सकता है। दोनों ही कप्तानों ने टीम इंडिया को नए मुकाम पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। अक्सर यह सवाल उठता है कि धोनी और गांगुली में कौन बेस्ट कप्तान है। अब इस पर अपनी राय व्यक्त की है दोनों की ही कप्तानी में खेल चुके वीरेंद्र सहवाग।

वीरेंद्र सहवाग ने बेस्ट कप्तान बताने के साथ ही उसकी वजह भी बताई है। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि गांगुली और धोनी दोनों ही शानदार कप्तान हैं, लेकिन बेस्ट गांगुली हैं। सहवाग ने एक यूट्यूब शो पर इस बारे में बात करते हुए कहा, ' गांगुली और धोनी दोनों ही अच्छे कप्तान थे, लेकिन मुझे लगता है कि सौरव गांगुली बेस्ट थे क्योंकि गांगुली ने एक नए सिरे से टीम को बनाया था।'

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, 'सौरव गांगुली ने नए और होनहार खिलाड़ियों को चुनकर एक नई टीम खड़ी की थी। इंडिया को अपने देश से बाहर जाकर जीतना सिखाया था। उनकी कप्तानी में विदेशों में ना केवल हमने टेस्ट सीरीज़ ड्रा करवाई बल्कि टेस्ट मैच जीतना भी सीखा था।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

धोनी के बारे में यह बोले वीरेंद्र सहवाग: वीरू का मानना है कि धोनी को एक अच्छी टीम पहले से बनी बनाई मिली। सहवाग ने कहा, 'धोनी के पास एक बनी बनाई टीम के होने का एडवांटेज था। इसलिए जब वे कप्तान बने तो उनके लिए एक नई टीम तैयार करना ज्यादा मुश्किल नहीं था। इसलिए दोनों ही बढ़िया कप्तान थे, लेकिन मेरी राय में गांगुली ही बेस्ट कप्तान थे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें