हार्दिक नहीं, ना ही बुमराह! VIRENDER SEHWAG बोले- 'रोहित के बाद ये खिलाड़ी होगा इंडिया का नया कैप्टन'

Updated: Mon, Jul 01 2024 16:13 IST
Virender Sehwag

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Shamra) के बाद इंडियन टीम का नया कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नहीं, बल्कि 24 साल के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनना चाहिए।

इंडियन टीम के फ्यूचर कैप्टन के नाम पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना मत रखते हुए शुभमन गिल को अपनी पसंद कहा। वो बोले, 'शुभमन गिल इंडिया के लिए लंबा खेलेंगे। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं। पिछला साल उनके लिए काफी अच्छा रहा। वो अनलकी थे कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप से चूक गए। मेरे हिसाब से उन्हें कैप्टन बनाना सही फैसला है। कल जब रोहित शर्मा चले जाएंगे, कप्तानी के लिए शुभमन गिल उनकी सही रिप्लेसमेंट होंगे।'

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में इंडियन टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता जिसके बाद अचानक से रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। हिटमैन के फैसले से सभी हैरान थे, लेकिन अब टीम को नए टी20आई कप्तान की जरूरत है।

ये भी जान लीजिए कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का कप्तान शुभमन गिल को चुना है। ऐसे में कहीं ना कहीं ये साफ है कि चयनकर्ता भी गिल को इंडिया के नए फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देख रहे हैं। अगर गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को जीत दिला पाते हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि वो टीम के फ्यूचर कैप्टन बन सकते हैं।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

ज़िम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे , शिवम दुबे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें