'हर कोई विराट नहीं होता', रोहित से लेकर श्रेयस तक खिलाड़ियों की खराब फिटनेस पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

Updated: Sat, Mar 18 2023 11:33 IST
Virender Sehwag

बीते समय में भारतीय टीम को अपने खिलाड़ियों की खराब फिटनेस के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं, वहीं अब श्रेयस अय्यर भी इंजरी के कारण काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। हाल ही में अय्यर को पीठ में दर्द की समस्या हुई थी जिसके बाद वह मैच में बल्लेबाज़ी तक करने नहीं उतर सके थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह आईपीएल के लगभग आधे सीजन तक से बाहर हो सकते हैं। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों की खराब फिटनेस पर अपनी राय रखते हुए इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है।

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आज के दौर में खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग को अपनी ट्रेनिंग में ज्यादा शामिल करने लगे हैं, जिस वजह है वह ज्यादा चोटिल हो रहे हैं। सहवाग ने कहा, 'क्रिकेट में वेटलिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। इसके बजाय आपको ऐसी एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे आपका गेम बेहतर हो। वेटलिफ्टिंग आपको ताकत देगा, लेकिन कठोरता और दर्द भी बढ़ाएगा। हमारे दिनों में आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी या युवराज सिंह कभी भी बैक इंजरी या हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर नहीं हुए।'

उन्होंने आगे कहा, 'केएल राहुल, रोहित शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर जितने भी युवा खिलाड़ी हैं इन्हें इंजरी हो रही है, क्योंकि यह कोई ना कोई वेट ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह लोग मैदान पर नहीं जिम में इंजर्ड हो रहे हैं। इन्हें यह सोचना होगा कि क्या मैं जो ट्रेनिंग कर रहा हूं वो सही है या नहीं।' वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली का उदाहरण देकर फिटनेस पर आगे बयान दिया। वह बोले, 'जब विराट 19 साल का था, मैं या सचिन तेंदुलकर 19 साल के थे। तब यह वेट ट्रेनिंग नहीं होती थी। तब भी वह उतने ही बडे़ रन बनाते थे, तब भी पूरा दिन क्रिकेट खेलते थे। ट्रेनिंग के तरीके अलग थे, लेकिन हर कोई विराट कोहली नहीं हो सकता। हर कोई तेंदुलकर नहीं हो सकता।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान से भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि जो खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं, उन्हें अपने ट्रेनिंग के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है। हालांकि इसी बीच सहवाग ने यह भी साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए वेटलिफ्टिंग करने की खास जरूरत नहीं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें