'यह वो विराट नहीं जिसे हम जानते हैं' कोहली के फ्लॉप शो से परेशान हुए वीरेंद्र सहवाग

Updated: Sat, May 28 2022 15:06 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है और ऐसा ही आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला। रनों का अंबार लगाने वाले विराट इस सीज़न 16 मुकाबलों में महज़ 341 रन ही बना सके, जिससे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग काफी निराश हैं। सहवाग ने हाल ही में विराट पर बातचीत करते हुए कहा 'यह वो विराट नहीं हैं जिन्हें हम जानते थे, यह कोई और हैं। इस सीज़न कोहली ने इतनी गलती की जितनी उन्हें अपने पूरे करियर में नहीं की थी।'

सहवाग विराट कोहली पर बातचीत करते हुए बोले, 'जब आप खराब फॉर्म से जूझ रहे होते हैं, तब आप सिर्फ गेंद को बैट से मिडिल करके कॉन्फिडेंस प्राप्त करना चाहते हैं। विराट पहले ओवर में ड्राइव शॉट खेलने गए, लेकिन ऐसा ही होता है जब आप आउट ऑफ फॉर्म होते हैं। कभी लक आपका साथ देता है और बल्ले का किनारा नहीं लगता। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। यह वो विराट नहीं है जिसे हम जानते हैं। इस सीज़न हमें अलग विराट दिखे हैं। '

वीरेंद्र सहवाग आगे बोले, 'इस सीज़न विराट ने जितनी गलती की है, उतनी उन्होंने अपने पूरे करियर में नहीं की। जब आप रन नहीं बनाते, तब आप कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और अलग तरीके से आउट होते हैं। इस साल, विराट हर उस तरीके से आउट हुए हैं जिस तरीके से आउट हुआ जा सकता है। कोहली ने अपने फैंस और टीम को काफी निराश किया है।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि विराट कोहली ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 गेंदों में महज़ 7 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद  पर अपना विकेट गंवाया था। गौरतलब है कि पूरे सीज़न में विराट के बल्ले से सिर्फ दो ही अर्धशतक देखने को मिले जिसके दौरान उनका स्ट्राइकरेट भी कुछ खास नहीं रहा।

ये भी पढ़े: ट्रेंट बोल्ट को देख नन्हे बच्चे ने उतारी RCB की जर्सी, गेंदबाज़ बोला- 'मुझे तुम्हारी जर्सी नहीं चाहिए'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें