Wanindu Hasaranga ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड, 100 T20I विकेट चटकाकर खास लिस्ट में भी हुए शामिल

Updated: Tue, Feb 20 2024 15:24 IST
Wanindu Hasaranga ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड, 100 T20I विकेट चटकाकर खास लिस्ट में भी हुए शाम (Wanindu Hasaranga)

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बीते सोमवार (19 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (SL vs AFG 2nd T20I) में अपने कोटे के 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट झटके। इसी के साथ हसरंगा ने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

 

टूटा मलिंगा का महारिकॉर्ड

दरअसल, हसरंगा अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाने के साथ ही अब अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट पूरे कर चुके है और इसी के साथ वो श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज़ भी बन गए हैं। हसरंगा ने ये कारनामा 63 टी20 मुकाबलें में किया है, वहीं मलिंगा को टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे करने में 76 मैच लगे थे।

ये भी पढ़ें: HITMAN का अंदाज निराला, जमीन पर लेटे-लेटे ही ले लिया रिव्यू; देखें VIDEO 

आपको बता दें कि मलिंगा श्रीलंका के ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज़ों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट झटके हैं। इसके अलावा ओडीआई क्रिकेट में मलिंगा के नाम 226 मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मुकाबलों में 101 विकेट दर्ज हैं। बात करें अगर हसरंगा की 63 टी20 इंटरनेशनल में 101 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh को मिला धोखा... घर से मोटा कैश और ज्वेलरी ले उड़े चोर

खास लिस्ट में शामिल हुए हसरंगा

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि 63 टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट झटकने के बाद हसरंगा ने एक और खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया है। वो दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने महज 53 मैचों में ये कारनाम किया था। ये भी जान लीजिए कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 11 ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें