VIDEO: वॉशिंगटन ने डाली गज़ब की बॉल, रचिन रवींद्र हुए चारों खाने चित्त

Updated: Thu, Oct 24 2024 15:45 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 259 रनों पर समेटते हुए शानदार शुरुआत की। भारत के लिए पहली पारी में तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए। जबकि बाकी तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। सुंदर की घूमती हुई गेंदों का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और आखिरकार पूरी टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 259 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। कीवी पारी के दौरान सबसे बड़ा विकेट रचिन रवींद्र का था और जिस लय में रवींद्र खेल रहे थे ऐसा लग नहीं रहा था कि वो शतक से पहले अपना विकेट गंवाएंगे लेकिन सुंदर ने एक कमाल की गेंद डालते हुए रवींद्र को चारों खाने चित्त कर दिया।

रवींद्र ने आउट होने से पहले 105 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के कीवी बल्लेबाज क्रीज पर 105 गेंदों पर सहज दिखे और उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई अच्छे शॉट खेले, लेकिन सुंदर ने उन्हें पूरी तरह से चौंका दिया। न्यूजीलैंड की पहली पारी के 60वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र को कुछ भी पता नहीं चला।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सुंदर की गेंद ऐसी घूमी की रवींद्र की ऑफ स्टंप पर जा लगी। इस जादूई गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मैच की पहली पारी में 10 के 10 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए और ये भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है कि 10 के 10 विकेट ऑफ स्पिनर्स ने चटकाए हैं। अब यहां से भारतीय बल्लेबाजों पर दारोमदार होगा कि वो पहली पारी के आधार पर एक बड़ा स्कोर बनाकर अच्छी लीड हासिल करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें